Cricket News: रॉबिन उथप्पा ने 36 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के हर प्रारूप से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है।

उथप्पा अब क्रिकेट के किसी भी फॉर्म में खेलते नहीं दिखेंगे। 36 साल के उथप्पा ने भारतीय टीम की ओर से अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच सात साल पहले 2015 में खेला था।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर अपने रिटायरमेंट की घोषणा की। उन्होंने संन्यास लेने के अपने फैसले को फैंस से शेयर करते हुए दो पन्ने की एक चिट्ठी भी पोस्ट की।

उथप्पा ने इस पत्र में लिखा, “मुझे प्रोफेशनल क्रिकेट खेलते हुए 20 साल बीत चुके हैं। अपने देश के लिए खेलना और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। इस दौरान कई उतार चढ़ाव आए, बहुत कुछ हासिल किया, मनोरंजन किया और एक इंसान के तौर पर मैं बेहतर बना।

हर अच्छी चीज का अंत जरूर होता है। मैं भारी मन के साथ क्रिकेट के हर फॉर्म से रिटायरमेंट ले रहा हूं। अब मैं अपने परिवार के साथ अच्छा वक्त बिताऊंगा और अपनी जिंदगी के नए हिस्से का आगाज करूंगा।

मैं इस मौके पर बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव और तमाम अन्य अधिकारियों को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देता हूं। साथ ही मैं कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन, सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन और केरल क्रिकेट एसोसिशन का भी धन्यवाद करता हूं।

साथ ही मैं आईपीएल की तमाम टीमें जिनका मैं हिस्सा रहा, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स और राजस्थान रॉयल्स को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा।

मैं कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का खास जिक्र करना चाहता हूं जिन्होंने मुझे शानदार यादें दी और मेरे परिवार को सपोर्ट किया।”

उथप्पा ने आगे लिखा, “मैं अपने माता पिता और बहन को शुक्रिया अदा करूंगा जिन्होंने मुझे मेरे जुनून के साथ आगे बढ़ने की आजादी दी।”