Covid In Delhi: राजधानी में घटे कोरोना के केस, 24 घंटे में सामने आए, 3,674 नए मामले,30 मरीजों की मौत

Delhi Corona, फोटो-Google

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 57 हजार 686 लोगों की कोरोना जांच की गई हैं, जिसके बाद दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 3 हजार 674 नए मामले सामने आए हैं औऱ इस दौरान 30 मरीजों ने कोरोना से अपनी जान गंवा दी है।

वहीं इसके बाद राजधानी का संक्रमण दर 6.37 प्रतिशत तक पहुंच गई है, साथ ही इसी के साथ 6 हजार 954 लोग कोरोना वायरस से रिकवर भी हुए हैं, और इसके बाद राजधानी में सक्रिय मामलों की संख्या 21 हजार 490 हो गई हैं।

कोरोना मामलों में लगातार आ रही है गिरावट

बता दें राजधानी में शनिवार को 4 हजार 483 नए मामले आए थे, वहीं 28 लोगों की मौत हुई थी, और बीते शुक्रवार को दिल्ली में 4 हजार 291 मामले पाए गए थे।