अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आज फैसला सुनाएगा कोर्ट

अरविंद केजरीवाल की जमानत पर आज फैसला सुनाएगा कोर्ट

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के लिए मंगलवार का दिन काफी बड़ा है। इसकी वजह यह है कि अरविंद केजरीवाल की जमानत याचिका पर मंगलवार को ही फैसला आना है। दिल्ली हाई कोर्ट द्वारा उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद अब फैसला सुनाया जाएगा। हाईकोर्ट की जज जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा अपना फैसला सुनाएंगी।

संजय सिंह को मिल चुकी है जमानत

बता दें कि इसे मामले में सुप्रीम कोर्ट से AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत दे दी है. जबकि बीआरएस नेता के. कविता की जमानत याचिका को ट्रायल कोर्ट (राउज एवेंन्यू कोर्ट) ने खारिज कर दिया है. अब केजरीवाल को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के फैसलें पर नजरें टिकी हैं.

21 मार्च को हुए थे केजरीवाल गिरफ्तार

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. जांच एजेंसी ने केजरीवाल को एक्साइज पॉलिसी घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. केजरीवाल पहले ईडी की हिरासत में रहे. बाद में राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक अप्रैल को केजरीवाल को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया था.