भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,317 नए मामले आए है। वहीं, बीते 24 घंटे में 318 लोगों की मौत हुई, जबकि इस दौरान 6,906 रिकवरी हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में सक्रिय मामलों की बात करें तो पूरे देश में अभी 78,190 एक्टिव मरीज हैं, जो पिछले 575 दिनों में सबसे कम है।
वहीं, महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 4,78,325 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 3,42,01,966 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके है।