Corona Virus In India: सावधान ! फिर बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, 113 दिनों बाद सबसे ज्यादा केस हुए दर्ज

देश में कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है तो वहीं दूसरी तरफ H3N2 इन्फ्लुएंजा के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिर्पोट के अनुसार 113 दिनों बाद देश में सबसे अधिक मामले सामने आए है। बीते 24 घंटे में भारत में 524 नए मामले सामने आए है।

वहीं, देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,618 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 5,30,781 हो गए है। इससे पहले 18 नवंबर 2022 को 500 नए मामले सामने आए थे।

बता दें कि, पिछले 7 दिनों में कोरोना के नए मामलें दोगुना हो गए है। बीते सात दिनों में 2671 नए मामले दर्ज हुए। वहीं, जिन राज्यों में कोविड़ के मामले सबसे अधिक है उनमे जैसे कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और तेलांगना राज्य शामिल हैं।