Corona Update In Punjab : प्रदेश में मिले 4593 नए मामले, 9 की मौत, संक्रमण दर 38.35 प्रतिशत पहुंची…

corona Virus

पंजाब में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है। मंगलवार को प्रदेश में 4593 नए संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया। वहीं प्रदेश के सात जिलों में नौ मरीजों ने अपनी जान गंवाई। 

पंजाब में मंगलवार को कोरोना संक्रमण से सात जिलों में नौ लोगों की मौत हो गई। 4593 नए संक्रमित मिले हैं। सूबे की संक्रमण दर 18.64 प्रतिशत दर्ज की गई है। सक्रिय मामले भी बढ़कर 23235 पहुंच गए हैं। पटियाला अब भी हॉटस्पॉट बना हुआ है। यहां अकेले ही 909 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमण दर 38.35 प्रतिशत दर्ज की गई है।


पंजाब में अब तक 17058126 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं, जिनमें 629899 लोगों की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। 589972 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। मंगलवार को हुई नौ मौतों में सबसे अधिक गुरदासपुर और पटियाला में दो-दो, बठिंडा, मोगा, लुधियाना, मोहाली और पठानकोट में एक-एक मरीज की मौत शामिल हैं। 


पटियाला के अलावा मोहाली में 703, लुधियाना में 678, अमृतसर में 455, जालंधर में 330, बठिंडा में 223, फतेहगढ़ साहिब में 161, कपूरथला में 149, गुरदासपुर में 127, संगरूर में 117 और रोपड़ में 106 नए संक्रमित मिले हैं।

338 को सांस लेने में हो रही परेशानी
पंजाब में 338 संक्रमितों को सांस लेने में परेशानी होने पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। 91 संक्रमितों की हालत गंभीर होने पर उन्हें क्रिटिकल केयर यूनिट में रखा गया है। सूबे में अब तक 16692 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।