Corona Update In Jammu And Kashmir :24 घंटे में जम्मू-कश्मीर में 6 हजार 568 नए मामले, संक्रमण दर 10 फीसदी पहुंची..

coronavirus-in-jammu-kashmir

जम्मू कश्मीर में कोविड की तीसरी लहर नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ रही है। यहां दिन ब दिन संक्रमित मामलों में इजाफा हो रहा है। कश्मीर के लगभग सभी जिले अधिक प्रभावित हैं। प्रदेश में शनिवार को 24 घंटे में अब तक सबसे अधिक 6568 संक्रमित मामले मिले, जो आठ माह बाद आए हैं। इसमें जम्मू संभाग से 1875 और कश्मीर संभाग से 4693 संक्रमित मामले हैं।


जम्मू कश्मीर में कुल संक्रमित मामलों पर संक्रमण दर 10 फीसदी पहुंच गई है, जबकि जिला जम्मू में यह दर 12.81 और श्रीनगर में 11.02 फीसदी है। प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 39113 पहुंच गए हैं। पिछले चौबीस घंटे में सात और लोगों ने कोविड से पीड़ित होकर दम तोड़ दिया। इसमें जम्मू संभाग से पांच मौतें हुई हैं।


राजधानी श्रीनगर में 7 यात्रियों सहित सबसे अधिक 1604 संक्रमित मामले मिले। यहां सक्रिय मामले बढ़कर 9922 पहुंच गए हैं। बारामुला में 749, बडगाम में 643, पुलवामा में 230, कुपवाड़ा में 320, अनंतनाग में 243, बांदीपोरा में 418, कुलगाम में 333 संक्रमित मामले मिले। जिला जम्मू में 10 यात्रियों समेत 1236 लोग संक्रमित मिले।

यहां सक्रिय मामले बढ़कर 8340 पहुंच गए हैं। उधमपुर में 78, राजोरी में 59, डोडा में 120, कठुआ में 59, सांबा में 91, किश्तवाड़ में 49, पुंछ में 50, रामबन में 99 और रियासी में 15 यात्रियों समेत 34 संक्रमित मामले मिले हैं। राहत यह है कि 2330 संक्रमित मरीज रिकवर भी हुए।

प्रदेश में सक्रिय मामलों में जम्मू सभाग में 12479 और कश्मीर संभाग में 26634 मामले हैं। कोविड विशेषज्ञों के अनुसार अभी प्रदेश में कोविड की तीसरी लहर पीक पर जाएगी। जिसमें आगामी दिनों में प्रतिदिन हजारों संक्रमित मामले मिल सकते हैं। वर्तमान में प्रदेश में कोविड का ओमिक्रान के साथ डेल्टा स्वरूप सक्रिय है।