Corona Update In India : देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16,764 नए मामले और 220 लोगों की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे मे कोरोना के 16 हजार 764 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 7 हजार 585 लोगों ने कोरोना से रिकवरी भी की है। इसी के साथ भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना से 220 लोगों की जान भी चली गई है।

वहीं इसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या 3 करोड़ 48 लाख 38 हजार 804 हो गए हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 91 हजार 361 हो गई है। तो देश ने कोरोना से अब तक 4 लाख 81 हजार 080 लोगों को खो भी दिया है।

ओमिक्रॉन का कहर

वहीं देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का कहर भी लगातार बढ़ रहा है, देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 1 हजार को पार करके 1 हजार 270 हो गए हैं। जिसमें नंबर 1 पर महानगरी महाराष्ट्र ने जगह बना रखी है तो दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली ने । बता दें कि महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 450 मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 125 लोग इससे रिकवर होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं तो साथ ही दिल्ली में 320 केस पाए जा चुके हैं, जिसमें से 57 लोगों ने ओमिक्रॉन से रिकवरी भी की है।