भारत में भी कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा बढ़ता जा रहा है। जिसका असर कोरोना के दैनिक आंकड़ों पर भी दिख रहा है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6,358 नए मामले सामने आए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में 6,450 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। देश में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या 75,456 है। वहीं कोरोना रिकवरी रेट 98.40 फीसदी है। देश में पिछले 24 घंटों में 293 मौतें हुई हैं। देश में अब तक कोरोना से 4,80,290 मौतें हुई हैं। भारत का कोरोना टीकाकरण कवरेज 142.47 करोड़ से अधिक हो गया है। वहीं पिछले 24 घंटों में 72,87,547 टीके की खुराक दी गई है।
भारत में अब तक ओमिकॉन वैरिएंट के कुल केस 653 हैं। जिसमें से सबसे अधिक ओमिक्रॉन केस महाराष्ट्र और दिल्ली में हैं। महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के 167 केस हैं, जिसमें से 61 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन के 165 केस हैं, जिसमें से 23 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद ओमिक्रॉन के केरल में 57, तेलंगाना में 55 और गुजरात में 49 मामले दर्ज किए गए