Corona Update : देश में पिछले 24 घंटे में आए 6,395 नए केस, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 50,342 हुई

corona virus

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6,395 नए मामले सामने आने के बाद भारत में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,44,78,636 हो गई। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 50,342 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमण से 33 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,28,090 पर पहुंच गई है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 252 की कमी दर्ज की गई है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.70 प्रतिशत हो गई है।

वहीं, दैनिक संक्रमण दर 1.96 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 4,39,00,204 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है।

इसके अलावा राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 214.27 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।