Corona Update : देश में बीते 24 घंटो में आए 8,503 नए मामले, 624 लोगों की मौत

कोरना वायरस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 8 हजार 503 नए मामले सामने आए। वहीं बीते 24 घंटे में 7 हजार 678 लोगों ने कोरोना वायरस से रिकवरी भी की है, साथ ही 624 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई है।

अब तक का कुल कोरोना आकंड़ा

आपको बता दे कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 8 हजार से ज्यादा मामले आने के बाद अब देश मे कोरोना का कुल आकंड़ा 3 करोड़ को पार कर गया  है। वहीं अब सक्रिय मामलों की संख्या 94 हजार 943 हो गई हैं। इसी के साथ अब तक देश में कोरोना से रिकवर हुए लोगों की संख्या 3 करोड 41 लाख 5 हजार 66 हो गई है।