हिमाचल में फिर पैर पसार रहा कोरोना! 3 महीने बाद दर्ज हुई पहली मौत

कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है। एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे है। हिमाचल प्रदेश में 3 महीने बाद कोरोना से पहली मौत का मामला सामने आया है। शिमला में 75 साल व्यक्ति की इस संक्रमण से जान चली गई है।

बता दें कि, इससे पहले दिसंबर 2022 में कांगड़ा जिले में एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं, इसी के साथ राज्य में अब मरने वालों की संख्य 4,193 हो गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए।

राज्य में क्या है कोरोना की ताजा स्थिति?

पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 414 लोगों की कोरोना जांच की गई जिनमे से 19 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं, राज्य में संक्रमण दर 4.59 प्रतिशत है जो कि अच्छा नहीं है। हालांकि अभी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जांच कम हो रही है लेकिन जब जांच बढ़ेगी तो आंकड़े भी तेजी से सामने आएंगे।

बता दें कि, हिमाचल प्रदेश में 9 मार्च को 18 मामले, 10 मार्च को 6 मामले, 11मार्च को 10 मामले, 12 मार्च को 3 मामले और 13 मार्च को 19 नए मामले दर्ज हुए है।