सावधान:  कोरोना की चौथी लहर की आशंका, UP सरकार अलर्ट, बिना मास्क प्रवेश करने पर लगाई रोक…

कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। सभी सरकारी अस्पतालों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन करने के निर्देश जारी कर दिए हैं। बिना मास्क के ओपीडी और वार्डों में मरीज के परिजनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा, वहीं मरीज संग उनके परिजनों के लक्षण होने पर उनकी जांच भी कराई जाएगी।

कोरोना के मामले घटने के बाद सभी सार्वजनिक जगहों पर लापरवाही बरती जाने लगी है। बाजार, मॉल हों या फिर अस्पताल लोग बिना मास्क के पहुंचने लगे हैं। सामाजिक दूरी के नियम भी खत्म हो गए हैं। वहीं चिकित्सकों का मानना है कि इससे खतरा बढ़ सकता है।