Haryana में बढ़ा कोरोना का खतरा, 8 और जिले रेड जोन में शामिल,19 जनवरी तक बढ़ाई गई पाबंदी

Corona Virus Update

हरियाणा में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए अब आठ और जिलों को ग्रुप ए में शामिल किया गया है। अब इन जिलो में भी पहले इसी श्रेणी के जिलों में लगाई गई पाबंदियां लागू होंगी। अब प्रदेश के कुल 22 में से 19 जिले रेड जोन में आ गए हैं। 


साथ ही नए आदेश के तहत इन सभी 19 जिलों में रैली, धरने, प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

हरियाणा राज्य आपदा प्रबंधन अथॉरिटी के चेयरमैन तथा हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने सोमवार रात को ‘महामारी अलर्ट – सुरक्षित हरियाणा’ के नए आदेश को जारी किया। ये आदेश 19 जनवरी सुबह पांच बजे तक लागू रहेंगे। ग्रुप ए में सिरसा, रेवाड़ी, जींद, फतेहाबाद, महेंद्रगढ़, कैथल, भिवानी और हिसार जिले को शामिल किया गया है।



इससे पहले 11 जिलों को शामिल किया गया था। इनमें पंचकूला, गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, सोनीपत, करनाल, पानीपत, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, रोहतक और झज्जर के लिये छह जनवरी को 12 जनवरी तक पाबंदियां लगाई गई थीं। आदेश के तहत इन जिलो में सभी सिनेमाघर, रंगमंच व मल्टीप्लेक्स बंद रहेंगे। सभी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, स्टेडियम व स्वीमिंग पूल भी बंद रहेंगे।


केवल राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की ट्रेनिंग के संबंध में खिलाड़ियों को अनुमति मिलेगी। इसके साथ ही राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के आयोजन की अनुमति होगी। किसी बाहरी व्यक्ति अथवा दर्शक को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सभी मनोरंजन पार्क और बिजनेस टू बिजनेस प्रदर्शनियों पर भी प्रतिबंध है। 

यही नहीं इन 11 जिलों में आपात और आवाश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी सरकारी और निजी संस्थानों के कार्यालयों में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ काम करने की सलाह दी गई है। मॉल और मार्केट शाम छह बजे तक ही खुले रखे जा सकते हैं। इन जिलों में बार और रेस्टोरेंट 50 फीसदी सीटिंग क्षमता के साथ ही संचालित होंगे। रात्रि 11 बजे से सुबह पांच बजे तक आवागमन पर प्रतिबंध रहेगा।