देश पहले ही कोरोना के मामलों में दबता चला जा रहा है, ऐसे में पंजाब के अमृतसर से डरा देना वाला मामला सामने आया है। अमृतसर हवाईअड्डे पर ईटली से एक अंतरराष्ट्रीय चार्टर्ड उड़ान के 125 यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं एयरपोर्ट प्रशासन ने सभी पॉजिटिव यात्रियों को सुरक्षा की निगरानी में रख लिया है। बता दें ईटली से आयी इस फ्लाइट में कुल 179 यात्री थे जिनमें से 125 यात्रियों में कोरोना वायरस पाया गया है।
अमृतसर हवाईअड्डा – File Photo
वहीं देश में आज 90 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए, जिनमें से पंजाब में कुल 1 हजार 27 मामले सामने आए थे वहीं अब अमृतसर हवाई अड्डे पर 125 यात्री के एक साथ संक्रमित आने के बाद इसमें भी भारी इजाफा हो गया।