देश में फिर कोरोना का संकट, 27 को मॉक ड्रिल में परखी जाएंगी ऑक्सीजन प्लांट और अस्पतालों की तैयारियां

चीन में इन दिनों कोरोना संक्रमण के मामलों में देखे जा रहे उछाल ने दुनियाभर के लिए चिंता बढ़ा दी है। भारत में भी लोगों में संक्रमण का डर सताने लगा है, फिलहाल यहां स्थिति काफी नियंत्रित है। कोरोना के खतरे को देखते हुए बीते गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाकर स्थिति की समीक्षा भी की थी।

हालांकि, अभी तक कोरोना के मामलों में उछाल नहीं देखा गया है। कोरोना से होनी वाली मौतों में भी अभी तक इजाफा नहीं देखा गया है। मामलों में कमी आने के बाद भी देश में कोरोना को लेकर इसलिए चिंता है क्योंकि चीन में एक बार फिर कोरोना बढ़ने लगा है। साथ ही भारत में कोरोना के BF.7 वेरिएंट के मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब भारत सरकार ने इसे लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं।

वहीं आपको बता दें की केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि चीन, जापान सहित 5 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट जरूरी होगा। यदि इन देशों के किसी भी यात्री में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो इन लोगों को क्वारैंटाइन किया जाएगा। साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों को एक बार फिर लेटर लिखा है। उन्होंने 27 दिसंबर को देशभर में कोविड से जुड़ी हेल्थ सेंटर्स में मॉक ड्रिल करने करने को कहा है। खासकर ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर को लेकर राज्यों को आगाह किया।