Corona Alert: कोरोना के मामलों ने पकड़ी रफ्तार, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किए निर्देश

कोरोना के मामले एक बार फिर से देश में बढ़ने लगे है। 146 दिनों में कोविड के सबसे अधिक मामले दर्ज हुए है। भारत में कोविड के एक दिन में 1590 नए मामले सामने आए है। वहीं, अब एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 8601 हो गए है।

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार पूरी तरह से अलर्ट हो गई है। शनिवार को मंत्रालय की तरफ से जॉइंट एडवाइजरी जारी की गई है। वहीं, कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जनता से सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए 8 निर्देश

भीड़भाड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना जरूरी है।
छीकते या खांसते समय नाक और मुंह को टिश्यू या रुमाल से ढके।
भीड़भाड़ वाली जगहों पर न थूकें।
जिनको सांस की बीमारियों से पीड़ित है, उन्हें सावधानी बरतनी होगी।
टेस्टिंग को बढ़ाना होगा।
पहले से बीमार और बुजुर्गों को भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करना होगा।
डॉक्टर्स, पैरामेडिक्स और अन्य वर्कर्स के साथ मरीज और उनके घरवाले भी मास्क जरूर पहने।
हाथो को हमेशा साफ रखें और बार-बार धोए