दूषित पानी की नहीं हुई निकासी, विरोध में तिरंगा लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा ब्लॉक समिति सदस्य का पति

दूषित पानी की नहीं हुई निकासी, विरोध में तिरंगा लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ा ब्लॉक समिति सदस्य का पति

एमएच वन न्यूज, सोनीपत:

जिले के गांव मकीनपुर में दूषित पानी की निकासी ने होने से परेशान ब्लॉक समिति सदस्य के पति ने अनोखा विरोध किया। कई बार अधिकारियों से मिलने के बाद भी जब गांव में दूषित पानी की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो गांव से वार्ड नंबर 22 की ब्लॉक समिति सदस्य प्रवीन का पति राजेश तिरंगा लेकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया।

मोबाइल टावर पर चढ़े राजेश का कहना है कि गांव में गंदे पानी के लिए बनाया गया जोहड़ ओवरफ्लो हो चुका है। उसकी सफाई नहीं होने की वजह से गंदा पानी सड़कों पर फैलता है।

सड़क पर गंदा पानी भरा रहने से लोगों को आने-जाने में परेशानी होती है। इसके साथ ही बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है। मानसून आने में अब थोड़ा समय ही बचा है, ऐसे में गंदे पानी के नहीं निकलने की वजह से लोगों की परेशानी और ज्यादा बढ़ जाएगी।

राजेश इस समस्या को लेकर कई बार जिम्मेदारों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकलने पर उन्होंने ये फैसला किया। फिलहाल मौके पर मौजूद पुलिस बल राजेश को समझाने का प्रयास कर रहा है।

1 comment

Comments are closed.