EVM की सुरक्षा को लेकर कांग्रेस चिंतित, मंडी-हमीरपुर समेत कई जिलों में तंबू गाड़ कर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर दे रहे पहरा

himachal election

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए 12 नवंबर को हुए मतदान की मतगणना आठ दिसंबर को होगी। इस बीच EVM से छेड़छाड़ और हेराफेरी को लेकर कांग्रेस के उम्मीदवार चिंतित है। ऐसे में कांग्रेस के कुछ उम्मीदवार ईवीएम स्ट्रांग रूमों के बाहर तंबू लगाकर पहरेदारी कर रहे हैं।

आपको बता दें कि जनजातीय जिलों सहित प्रदेश में एक चरण में संपन्न हुए मतदान में कहीं से भी हिंसा की कोई वारदात सामने नहीं आई। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से निपट गया था।

मतदान के बाद ईवीएम प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बने स्ट्रांग रूम में कैद हैं, लेकिन कांग्रेस के कुछ प्रत्याशी ईवीएम से छेड़छाड़ करके और हेराफेरी को लेकर आशंकित हैं।

यही वजह है कि वह स्ट्रांग रूम के बाहर तंबू लगाकर पहरा दे रहे हैं, जिसकी चर्चा प्रदेश में चारों ओर हो रही है। कांग्रेस नेताओं ने ऊना, हमीरपुर, कुल्लू, बिलासपुर और अन्य जिलों में तंबू गाड़ कर म्टड की पहरेदारी शुरू की है।