कांग्रेस को नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ अपने गठबंधन पर पुनर्विचार करना चाहिए: महबूबा मुफ्ती

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने रविवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के नेता चौधरी मोहम्मद अकरम की एक हालिया टिप्पणी को ध्यान में रखते हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को नेकां को समर्थन देने पर पुनर्विचार करना चाहिए।

मुफ्ती ने अनंतनाग जिले के लारनू इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान संवाददाताओं से कहा, ‘‘नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल होते समय चौधरी अकरम ने कांग्रेस की तुलना भाजपा से की। उन्होंने बेहद तल्ख टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा में कोई अंतर नहीं है।’’

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अकरम ने कांग्रेस का इस तरह वर्णन किया।

मुफ्ती ने 80 के दशक में कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच गतिरोध का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘अकरम के पिता (चौधरी मोहम्मद असलम) कांग्रेस में थे। मुझे समझ नहीं आता कि कांग्रेस कार्यकर्ता नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन कैसे करेंगे। नेशनल कॉन्फ्रेंस का नेतृत्व कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ‘गंदी नाली के कीड़े’ कहा करता था। उन्हें सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को विचार करना चाहिए। उन्हें (इस चुनाव में) नेशनल कॉन्फ्रेंस का समर्थन करना है लेकिन वे (अकरम) उन्हें भाजपा की ‘बी टीम’ कह रहे हैं।’’

अकरम 2014 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जम्मू-कश्मीर विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। इस महीने की शुरुआत में अकरम नेशनल कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए।

मुफ्ती ने कहा, ‘‘हम इस चुनाव में (गुपकर गठबंधन के) अन्य दलों के साथ जाना चाहते थे क्योंकि हम कठिन समय का सामना कर रहे हैं। दुर्भाग्य से, नेशनल कॉन्फ्रेंस ऐसा नहीं चाहती थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस के कार्यकर्ता एक साथ काम करना चाहते थे लेकिन उनका नेतृत्व ऐसा नहीं चाहता था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमने (नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख) फारुक अब्दुल्ला को सारी शक्तियां दे दीं, लेकिन उन्होंने मुझसे पूछना भी उचित नहीं समझा। वे यहां तक दावा करने लगे कि पीडीपी खत्म हो गई है…।’’ मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर के लोग पीडीपी के आलोचकों को करारा जवाब देंगे।