Assembly Election 2022: कांग्रेस ने हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 17 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट की जारी

Congress

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। कांग्रेस ने यह लिस्ट गुरुवार को जारी की। उम्मीदवारों की इस लिस्ट में भरमौर से ठाकुर सिंह भरमौरी, शिमला से हरीश जनार्था और कुटलेहर से देवेंद्र कुमार भुट्टो शामिल हैं।

वहीं, बिलासपुर से भूम्बेर ठाकुर, धरमपुर से चंद्रशेखर और नालागढ़ से हरदीप सिंह बाबा को कांग्रेस ने टिकट दिया गया है। बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने मंगलवार को अपने 46 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि 68 सदस्यीय हिमाचल विधानसभा में 12 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी।