कांग्रेस विधायक किरण चौधरी की खुली बगावत, हुड्डा पर जमकर बरसी चौधरी

कांग्रेस विधायक किरण चौधरी की खुली बगावत, हुड्डा पर जमकर बरसी चौधरी

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस की तेज तर्रार नेता और तोशाम से विधायक किरण चौधरी ने अपनी ही पार्टी में खुली बगावत कर दी है। लोकसभा चुनाव में बेटी श्रुति को टिकट नहीं मिलने से नाराज किरण लोकसभा के चुनावी परिणाम के बाद पहले से ज्यादा आक्रामक हो गई हैं। किरण चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह समेत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान और प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान किरण ने लोकसभा चुनाव के दौरान टिकटण वितरण में रंजिश निकालने का आरोप लगाते हुए खुद को खत्म करने की साजिश रचने का भी आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें – भीषण गर्मी को देखते हुए रोडवेज विभाग की ओर से बसों में पानी की व्यवस्था करने के दिए गए आदेश

5-5 प्रत्याशी किए गए खड़े

किसी का नाम लिए बिना किरण चौधरी ने कहा कि हर विधानसभा में टिकट मिलने का लालच देकर 5-5 थपकी मार प्रत्याशी खड़े किए गए है। ऐसे में जिन्हें चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलेगी, वह पार्टी प्रत्याशी की वोट खराब करने का काम करेगा और दूसरी पार्टी में भी जा सकता है। ऐसे में उस पार्टी को तैयार प्रत्याशी मिल जाएंगे। सैलजा ने हरियाणा में कांग्रेस के भविष्य को लेकर बडी भविष्य करते हुए कहा कि प्रदेश में अब उन्हें कांग्रेस का कोई भविष् नजर नहीं आता, क्योंकि अब हरियाणा कांग्रेस में सब सेटिंग के साथ चल रहा है।

‘जनता ने 10 साल का कार्यकाल भी देखा’

पत्रकारों से बातचीत में किरण चौधरी ने कहा कि अब जनता बहुत समझदार हो गई है। भूपेंद्र हूड्डा का नाम लिए बिना किरण ने कहा कि जनता ने उनका 10 साल का कार्यकाल भी देखा है, जिन्होंने पार्टी विधायकों की संख्या को 67 से लाकर तले पर लगा दिया। इसलिए पार्टी के ये हालात ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान यदि हरियाणा में टिकट वितरण सही हुआ होता को कांग्रेस भारी मतों से जीत सकती है। जनता इसके लिए तैयार भी थी। पार्टी के प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने भी एक तरफ बात की थी। इसलिए पार्टी के ये हालात बने है।

इसे भी पढ़ें – सरकार बर्खास्तगी की मांग को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे कांग्रेस नेता

‘सैलजा से बढ़कर कोई लायक नहीं’

कुमारी सैलजा की ओर से हरियाणा की राजनीति करने की इच्छा जताए जाने पर किरण चौधरी ने कहा कि सैलजा एक ईमानदा और बेदाग छवि की नेता है। हुड्डा को भी सैलजा ने ही सीएम बनाया था। इसलिए सैलजा से बढ़कर कई लायक व्यक्ति नहीं हो सकता।

‘घसीट-घसीटकर जीत मिली’

किरण ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के लिए मान-सम्मान सबसे बढ़कर होता है। उनके लिए भी मान-सम्मान सबके बढ़कर है, लेकिन ये लोग उनके नीचे रहकर काम करने वाले व्यक्ति को ही पसंद करते हैं। यहीं कारण है कि लोकसभा चुनाव में पार्टी का ये हाल हुआ। हुड्डा का नाम लिए बिना सोनीपत लोकसभा सीट का हवाला देते हुए किरण ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान 20 हजार मतों से जीतना कोई बड़ी बात नहीं है। पिछले चुनाव में तो वहां की जनता ने इन्हें हरा ही दिया था।