कांग्रेस आज भी परिवारवाद के मोह में फंसी हुई है: नायब सैनी

कांग्रेस आज भी परिवारवाद के मोह में फंसी हुई है: नायब सैनी

डा. अशोक तंवर के नेतृत्व में भाजपा में शामिल हुए नेताओं व पदाधिकारियों को भाजपा ज्वाइंन कराने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नायब सैनी पत्रकारों के सामने आए और कहा कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। कांग्रेस परिवारवाद में धंसी हुई है और आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार में धंसी हुई है। श्री सैनी ने कहा कि कांग्रेस सरकारों में क्षेत्रवाद, भाई-भतीजावाद, परिवारवाद हावी रहा है और इसका खामियाजा गरीब लोगों को भुगतना पड़ा है। श्री सैनी ने कहा कि डा. अशोक तंवर और उनकी पूरी टीम राष्ट्र को मजबूत और देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत होकर भाजपा में शामिल हुई है।

श्री सैनी ने कहा कि डा. तंवर को काम करने के बावजूद कांग्रेस में अपमानित किया गया। कांग्रेस छोड़ने के बाद डा. तंवर ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की, लेकिन वहां भी कांग्रेस से अधिक भ्रष्ट तंत्र मिला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी दोनों ही एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। श्री सैनी ने कहा कि पहले डा. तंवर और फिर डा. तंवर द्वारा अपने साथियों को भाजपा में शामिल करवाना स्वागत योग्य कदम है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर ने देश और प्रदेश का मजबूती से विकास किया है। दूर दराज बैठे लोगों तक एक योजनाबद्ध तरीके से सरकार की योजनाओं को पहुंचाया है। उन्होंने बताया कि मोदी-मनोहर सरकार की कार्यशैली से प्रभावित होकर डा. अशोक तंवर की पूरी टीम भाजपा परिवार में शामिल हुई है।

नायब सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गुडगर्वनेंस का उदाहरण प्रस्तुत किया है। इसका सबसे बड़ा फायदा युवाओं को मिला है। बिना पर्ची और खर्ची के रोजगार मिल रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो योजनाएं चलाईं उनका संकल्प लेते हुए पात्र व्यक्ति तक पहुंचाने का काम मनोहर सरकार कर रही है। श्री सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना, बीपीएल कार्ड, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, हर घर शौचालय बनाने के साथ-साथ देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को भी मजबूत किया।

नायब सैनी ने कहा कि मोदी सरकार की आयुष्मान कार्ड योजना को विस्तार रूप देकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चिरायु कार्ड से गरीबों को बीमारी के दौरान होने वाले खर्चे की चिंता से मुक्त किया। श्री सैनी ने कहा कि मनोहर सरकार बिना भेदभाव के प्रदेश का विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी-मनोहर सरकार की योजनाओं और जनता जनार्दन के आशीर्वाद तथा कार्यकर्ताओं के दम पर तीसरी बार केंद्र में नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनना और प्रदेश में मनोहर लाल का मुख्यमंत्री बनना तय है। प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद अशोक तंवर ने बिना किसी पार्टी का नाम लिए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश में ऐसी राजनीतिक पार्टियां हैं, जो कंकाल के रूप में हैं।

उन्होंने कहा कि वे कंकाल की तरह दिखती तो है लेकिन अंदर से खोखली हो चुकी हैं और उनमें कुछ नहीं बचा है। कांग्रेस और आम आदमी पार्टी की ओर इशारा करते हुए अशोक तंवर ने कहा कि इन पार्टियों में जो जितना चिल्लाकर बोलता है उतना ही बेईमान निकलता है। पूर्व सांसद ने कहा कि बेईमानों का राज खत्म होना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई 140 करोड़ लोगों के हितों के लिए है। देश में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में राम लहर आई और हम सभी भगवान श्रीराम की कृपा से भाजपा के सदस्य बनें। उन्होंने कहा कि हरियाणा की 10 की 10 लोकसभा सीटें जीताकर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में हरियाणा अहम भूमिका निभाएगा। प्रेसवार्ता में हरियाणा सरकार के मीडिया सचिव प्रवीन अत्रे और जिला मीडिया प्रमुख नवीन गर्ग भी उपस्थित रहे।