इजराइल-फिलिस्तीन के बीच संघर्ष, ISRAEL में अब तक 300 लोगों की मौत

शनिवार को इजराइल के ऊपर हमास द्वारा किए गए हमले के बाद हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं। फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास के द्वारा महज 20 मिनट में पांच हजार रॉकेट दागे जाने से पूरी दुनिया सन्न है। हमास के हमले के बाद इजराइल और फिलिस्तीन के बीच रात भर संघर्ष जारी रहा।

इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि सेना अभी भी दक्षिणी इजराइल हिस्सों में हमास के साथ लड़ाई में लगी हुई है देश में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में नहीं है। बता दें कि इस हमले में इजराइल के अब तक 300 लोग मारे जा चुके हैं तो वहीं जवाबी कार्रवाई में गाजा के लगभग 250 लोगों की मौत हो चुकी है।