Commonwealth Games में भारत को झटका, नहीं होगी कुश्ती, शूटिंग और तीरंदाजी

कामनवेल्थ गेम्स-2026 मेंं मेजबान विक्टोरिया ने भारत को बड़ा झटका देते हुए कुश्ती, निशानेबाजी और तीरंदाजी को प्रारंभिक खेल कार्यक्रम सूची से बाहर कर दिया है। जबकि टी20 क्रिकेट समेत कई खेल इसमें जोड़े गए हैं।

आयोजकों ने साफ कर दिया है कि साल के अंत में कुछ और खेल जोड़ेंगे। आयोजन समिति ने प्रारंभिक सूची में जिन विषयों को शामिल किया है, उनमें जलीय विज्ञान, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, टी20 क्रिकेट, साइकिलिंग, जिमनास्टिक, हॉकी, लॉन बाउल, बीच वॉलीबॉल, नेटबॉल, रग्बी सेवन्स, स्क्वैश, टेबल टेनिस, ट्रायथलॉन और भारोत्तोलन जैसे खेल शामिल हैं।

बता दें कि साल 2006 में भी कुश्ती को कॉमनवेल्थ गेम्स का हिस्सा नहीं बनाया गया था।