Commonwealth Games में भारत को एक और मेडल, मुरली श्रीशंकर ने लॉन्ग जंप में जीता सिल्वर

Murali Sreeshankar

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। पुरुष लॉन्ग जंप में मुरली श्रीशंकर ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। श्रीशंकर ने पुरुष लॉन्ग जंप के फाइनल में 8.08 मीटर के बेस्ट जंप के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। बता दें कि कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह 19वां पदक है।

भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने भारत को ट्रैक एंड फील्ड में दूसरा पदक दिलाया है। इसके साथ श्रीशंकर कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में लॉन्ग जंप इवेंट में भारत के लिए मेडल जीतने वाले भारत के पहले पुरुष एथलीट बन गए हैं। मुरली श्रीशंर से पहले महिलाओं में पूर्व एथलीट अंजू बॉबी जॉर्ज और प्रज्यूषा मलाइखल पदक जीत चुकी हैं।

वहीं, लंबी कूद में रजत पदक जीतने के बाद मुरली श्रीशंकर ने कहा, “मैं उत्साहित हूं। थोड़ा निराश हूं कि मैं गोल्ड नहीं जीत पाया लेकिन खुश हूं कि मैंने देश के लिए सिल्वर जीता। मैं यह पदक पिता,हमारे खेल मंत्रालय सहित मेरे साथ खड़े थे उन सभी को समर्पित करता हूं।”