राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी, पारा कई डिग्री नीचे लुढ़का

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी, पारा कई डिग्री नीचे लुढ़का

राजस्थान के कई इलाकों में शीतलहर का कहर जारी है और बीते 24 घंटे के दौरान बीकानेर में न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य के अनेक इलाकों में शुक्रवार को भी घने से अति घना कोहरा छाया रहा।

इसके अनुसार, इस दौरान पिलानी में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 4.6 डिग्री, अंता में 4.8 डिग्री, जयपुर में 5.4 डिग्री, जैसलमेर में 5.6 डिग्री, सिरोही में 5.7 डिग्री तथा अलवर में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम केंद्र के अनुसार, इस दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहा। कहीं कहीं घने से अति घना कोहरा छाया रहा। बीकानेर और फतेहपुर में शीत लहर दर्ज की गई तो बीकानेर, गंगानगर, चुरू, अलवर और पिलानी में शीत दिन दर्ज किया गया।