देश की राजधानी में सताएगी शीतलहर और ठंड, अगले हफ्ते के लिए IMD का अलर्ट

दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। पहाड़ों की बर्फीली हवाओं से समूचे उत्तर भारत में कंपकपी छूट गई है। कई इलाकों में न्यूनतम तापमान तीन से पांच डिग्री सेल्सियस के दायरे में आ गया। वहीं बताए आपको दिल्ली-NCR में अगले तीन दिनों तक सर्दी का सितम रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 3 डिग्री तक जा सकता है और शीतलहर चलेगी। अगले दो दिनों तक दिन के समय धूप खिली रहेगी, इसलिए कुछ राहत भी महसूस होगी। ठिठुरन के साथ सर्दी और फिर बारिश की भी संभावना है। आपको बताए सोमवार से बुधवार तक शीत लहर का येलो अलर्ट है जबकि 19 से 21 के दौरान घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है।

दिल्ली में कड़ाके की ठंड के अनुमान के बीच सोमवार से स्कूल खुल रहे हैं। ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और नोएडा में भी 16 जनवरी से स्कूल खुल जाएंगे।