NITI आयोग के आंकड़ों पर बोले सीएम योगी, कहा – ‘यही है ‘मोदी की गारंटी’

NITI आयोग के आंकड़ों पर बोले सीएम योगी, कहा - 'यही है 'मोदी की गारंटी'

नीति आयोग ने सोमवार को देश में गरीबी से जुड़े कुछ आंकड़े जारी किए है. जो इस समय पूरे देश में चर्चा का विषय बने हुए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार पिछले नौ सालों में देश में करीब 24.82 करोड़ लोग गरीबी से उबर गए हैं.वहीं, इन आंकड़ों में यह भी दिखाया गया है कि ‘गरीबी अनुपात में 2013-14 में 29.17 प्रतिशत से गीर कर 2022-23 में 11.28 प्रतिशत तक आ गया है. यानी इसमें भपी काफी कमी देखी गई है.

यूपी में गरीबों की संख्या में आई है बड़ी गिरावट

वहीं, उत्तर प्रदेश के सदंर्भ में नीति आयोग ने आंकड़ों में दिखाया है कि पिछले नौ वर्षों के दौरान 5.94 करोड़ लोगों के गरीबी से बाहर निकले हैं. साथ ही गरीबों की संख्या में सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. इस सीएम योगी ने भी प्रतिक्रिया दी है और पीएम मोदी का धन्यवाद भी किया है.

सीएम योगी ने किया प्रधानमंत्री मोदी का धन्यावाद

आयोग के आंकड़ों पर सीएम योगी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी का धन्यवाद अदा किया. उन्होंने लिखा- बहुआयामी गरीबी उन्मूलन की दिशा में भारत की यात्रा में उत्तर प्रदेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. कुशल एवं प्रभावी नीतियों के साथ, यूपी में 5.94 करोड़ लोगों को बहुआयामी गरीबी से ऊपर उठाया गया है. यह आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त और समृद्ध भारत के विजन के अनुरूप है. यही है ‘मोदी की गारंटी’, जिस पर पूरा देश विश्वास करता है.