CM योगी ने कुवैत अग्निकांड में गोरखपुर के मृतकों के परिजनों को दिए पांच-पांच लाख की सहायता राशि

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में कुवैत में हुए अग्निकांड में जान गंवाने वाले गोरखपुर के दो लोगों के परिजनों को रविवार को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता दी। मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के शिवखोड़ी में पिछले दिनों हुए आतंकवादी हमले में घायल गोरखपुर वासियों को भी एक-एक लाख रुपये के चेक प्रदान किये।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आदित्यनाथ ने कुवैत में गत 13 जून को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने की घटना में मारे गये गोरखपुर की सदर तहसील के जटेपुर उत्तरी निवासी अंगद गुप्ता की पत्नी रीता देवी और कैम्पियरगंज तहसील के भम्मौर निवासी जयराम गुप्ता की पत्नी सुनीता को गोरखपुर में पांच-पांच लाख रुपये की सहायता के चेक प्रदान किये।

मुख्यमंत्री ने दोनों मृतकों के परिजनों से भेंट कर संवेदना प्रकट की। उन्होंने दोनों परिवारों से कहा कि दुःख की इस घड़ी में प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है। दक्षिणी कुवैत के मंगफ क्षेत्र में गत 13 जून को एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 49 विदेशी मजदूरों की मौत हो गई थी और 50 अन्य घायल हो गये थे। मृतकों में उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर के दो लोगों समेत 46 भारतीय हैं।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के शिवखोड़ी में गत नौ जून को श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकवादी हमले में घायल गोरखपुर के पुर्दिलपुर निवासी राजेश, रिकसोना, गायत्री और सोनी को एक-एक लाख रुपये की राशि के चेक वितरित किये।