मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस को दी नसीहत, बोले-बीजेपी को छोड़ कांग्रेस वाले अपनी चिंता करें

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कांग्रेस को दी नसीहत, बोले-बीजेपी को छोड़ कांग्रेस वाले अपनी चिंता करें

लोकसभा चुनाव प्रचार के तेज होने के साथ ही नेताओं में बयानबाजी भी तेज हो गई है। करनाल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को नसीहत दी है। दअरसल जब सैनी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान के बीजेपी में फुट को लेकर दिए बयान पर सवाल किया गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका संगठन 24 कैरेट शुद्ध सोने की तरह है।

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले बीजेपी की बजाए अपनी चिंता करें। स्वाति मालीवाल को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने I.N.D.I.A गठबंधन पर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने इसे घमंडिया गठबंधन बताते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन वाले महिलाओं का सम्मान नहीं करते।