हरियाणा में BJP सरकार के 8 साल पूरे होने पर CM मनोहर लाल का बयान- हमने 3C पर प्रहार किया तो 5S…

हरियाणा में मनोहर लाल सरकार के 8 साल पूरे होने पर सीएम मनोहर लाल ने दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और सरकार का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सीएम मनोहर लाल ने कहा पिछले 8 साल में एकजुट होकर हमने कई उपलब्धियां हासिल की हैं।

हमने 3C पर प्रहार किया है। 3C का मतलब करप्शन, कास्ट और क्राइम है। इन चीजों पर प्रहार लगातार जारी है क्योंकि ये एक दिन में समाप्त नहीं हो सकते हैं। इसी तरह हमने 5S यानी शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, स्वावलंबन और स्वाभिमान को लगातार बढ़ावा दिया है।

2014 में लगभग 538 गांवों में ही बिजली आपूर्ति होती थी, हमने पिछले आठ सालों में 5681 गांवों में 24 घंटे बिजली दे रहे हैं। मार्च 23 तक 6000 गांवों में बिजली देंगे।

किसानों के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल शुरू किया है। ऑनलाइन भुगतान से लेकर हर किसान का डाटा तैयार करने में मदद मिली है। इसके जरिए हम किसानों को हर एक योजना का लाभ दे रहे हैं।

शिक्षकों के तबादलों के लिए ऑनलाइन नीति लाए। इससे शिक्षकों को बहुत राहत मिली है। ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी शुरू की। गांव में लाल डोरा के अंदर जो जमीन थी, लाल डोरा समाप्त किया। ग्रामीणों को मालिक बना दिया। अब ग्रामीणों की अपनी जमीन हो गई हैं।