UPSC एग्जाम पास करने वाले हरियाणा के 54 छात्रों को CM मनोहर लाल करेंगे सम्मानित

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल संघ लोक सेवा आयोग की परिक्षा में उत्तीण होने वाले प्रदेश के छात्रों को सम्मानित करेंगे. पांच जून को आयोजित होने वाले इस सम्मान समारोह में UPSC के एग्जाम पास करने वाले हरियाणा के 54 छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. इस सम्मान समारोह में छात्रों के माता-पिता को भी निमंत्रण दिया गया है.

इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल छात्रों के माता-पिता से संवाद भी करेंगे, और उन्हें भी सम्मानित करेंगे. आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी आईपीएस पंकज नैन संभाल रहें है. इस सम्मान समारोह में शामिल होने वाले 54 छात्रों की सूची तैयार कर ली गई है और उन्हें निमंत्रण भेज दिया गया है.

सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल UPSC परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को सुशासन और ईमानदारी का पाठ पढ़ाएंगे. कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर पंकज नैन ने बताया कि सभी तैयारी पूरी कर ली गई है, सभी छात्रों को निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है.