Haryana News: CM मनोहर लाल ने अधिकारियों को दिया आदेश, तय हुई गिरदावरी की डेडलाइन

बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से हरियाणा के किसानों की खराब हुई फसलों की सरकार द्वारा विशेष गिरदावरी कराई जा रही है। वहीं, अब सरकार ने गिरदावरी कराने के लिए डेडलाइन जारी कर दी है।

हरियाणा सरकार ने कहा कि, 15 अप्रैल तक हर हाल में विशेष गिरदावरी पूरी करनी होगी, वहीं, मई तक किसानों के नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा। बीते शुक्रवार को सीएम मनोहर लाल ने राज्यभर के सभी डीसी और कमिश्नरों की बैठक में यह निर्देश दिया है।

वहीं, सीएम मनोहर लाल ने आगे कहा कि, किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसलिए सभी कार्य जल्द से जल्द पूरे कर लिए जाए। आकंड़ों के अनुसार पूरे हरियाणा में अब तक 4828 गांवो से 79,284 किसानों ने कुल 4.47 लाख हेक्टेयर फसल खराब होने की जानकारी क्षतिपूर्ति पोर्टल में किसानों ने दी है।