Haryana: कॉर्पोरेट संस्थानों के साथ CM Manohar Lal ने किया संवाद, प्रदेश के स्किल्ड यूथ को मिलेगा रोजगार

हरियाणा सरकार अब प्राइवेट सेक्टर में प्रदेश के युवाओं को रोजगार देगी। मंगलवार यानि कि आज सीएम मनोहर लाल ने सूबे की 100 बड़ी कॉर्पोरेट संस्थानों के साथ बैठक की। वहीं, सीएम ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) के तहत कॉपोरेट सेक्टरों को युवाओं को रोजगार देने का अनुरोध किया है।

वहीं, सीएम ने कहा कि, युवाओँ को सिर्फ सरकार HKRN के जरिए कॉरपोरेट सेक्टरों से जोड़ेगी। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया के लिए कॉरपोरेट सेक्टर पूरी तरह से आजाद होंगे इसमे सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होगा।

कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल ने अपने संवाद में कहा कि, पीएम नरेंद्र मोदी मेक इन इंडिया और स्किल इंडिया प्रोग्राम को हरियाणा सरकार आगे बढ़ा रही है। युवाओं की स्किलिंग को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ से डेवलपमेंट अथॉरिटी बनाई गई है।