CM मनोहर लाल ने किया हसनपुर बस स्टैंड का उद्घाटन, मथुरा-वृदांवन के लिए भी बस चलाने की है योजना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल 3 दिन से पलवल दौरे पर थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने इस दौरे के दौरान पलवल के कई गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया जहां उन्होंने लोगों की जनसमस्याएं सुनी और उनका निवारण भी किया। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल पलवल के हसनपुर पहुंचे उन्होंने यहां हसनपुर बस स्टैंड का उद्घाटन भी किया। आपको बता दें कि हसनपुर बस स्टैंड का नीर्माण 2 एकड़ भूमि पर हुआ है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने यहां पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पलवल जिले को 30 नई बसें दी गई हैं। जिसमें से दो नई बसों को हसनपुर बस स्टैंड से चलाया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि यहां से राधा रानी व बांके बिहारी जी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए मथुरा-वृदांवन के लिए भी बस चलाई जाएगी।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसानों से संवाद करते हुए कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला प्रदेश है जो किसानों से 14 फसलों की खरीद MSP पर कर रहा है साथ ही उन्होंने किसानों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण उनकी खराब हुई फसलों का मुआवजा मई तक देने का भरोसा भी दिया।