दिल्ली और NCR के शहरों में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के लिए सीएम मनोहर लाल ने पंजाब को ठहराया जिम्मेदार

खेतों में जल रही पराली के प्रदूषण को लेकर हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने पंजाब को जिम्मेदार ठहराया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब की तुलना में हरियाणा में 10 फीसदी भी पराली जलाने की घटनाएं नहीं हैं,हमारे यहां पराली जलाने की घटनाएं बहुत कम हो गई हैं।

पिछले वर्ष पराली जलाने की 2,561 घटनाएं थी वो इस वर्ष 1,925 हो गई है जबकि इस वर्ष पंजाब में 13,873 घटनाएं हुई है। हमारी सरकार ने पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए कई निर्णय लिए हैं।

पराली न जलाने वाले किसानों को 1,000 प्रति एकड़ की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
पानीपत सहित उसके आसपास के 3 जिलों में IOCL ने इथेनॉल प्लांट लगाया है जिसके लगने से 4 जिलों की पराली ये प्लांट लेगा।