CM मनोहर लाल और डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला भाजपा की प्रगति रैली में हुए शामिल, कई विकास परियोजनाओं का किया शिलान्यास

CM मनोहर लाल और डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के गांव बिढाई खेड़ा फतेहाबाद में उनके मधुर मिलन समारोह में शामिल हुए। CM मनोहर लाल ने इस समारोह में जनता को सम्बोधित करते हुए कई करोड़ों की विकास योजनाओं का उद्घाटन भी किया साथ ही उन्होंने टोहाना विधानसभा को विकास के लिए करीब 278 करोड़ से ज्यादा की सौगात भी दी।

डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला भी टोहाना में हुए भाजपा की इस प्रगति रैली में शामिल रहे। दुष्यंत चौटाला ने जनता को सम्बोधित करते हुए बीपीएल कार्ड को लेकर कहा कि बीपीएल कार्ड की सीमा को 1 लाख 20 हजार से बढ़ाकर 1 लाख 80 हजार कर दिया गया है और इसी योजना को आयुष्मान योजना से जोड़ दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि 15 साल से पेंडिंग टोहाना बस स्टैंड को लेकर इस मांग को भी पूरी कर दिया गया है। गांवों में कम्युनिटी सेंटर बनाये गए ताकि आज मैरिज पैलेस ना ढूंढना पड़े क्यूंकि आज के समय में चौपालों का जमाना नहीं रहा। उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन सेलिंग साइटों पर गोबर के गोसे भी बिकने लगे हैं इसका मतलब है कि हरियाणा के लोग भी स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं।

समारोह में शामिल पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि आज मेरे लिए सौभाग्य का दिन है क्यूंकि आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर इस समारोह में CM मनोहर लाल और डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला समेत भाजपा के कई नेता और प्रदेश की जनता यहां मौजूद है। उन्होंने आगे कहा कि टोहाना में पहले पक्षपात और परिवार की राजनीति होती थी हमने अलग अलग संगठन बनाकर यहां की राजनीति में बदलाव किया। पहले भी यहां कई लोग मंत्री रह चुके हैं जो कि इस क्षेत्र के लोगों से भेदभाव और छल करते थे। पहले के राजनीतिक लोग राज करते थे हम यहां सेवा करने आए हैं और सेवा कर रहे हैं। साथ ही देवेंद्र बबली ने जिले का मेडिकल कॉलेज टोहाना में बनाने की मांग रखी और टोहाना के इंदिरा कॉलेज के लिए नई जमीन भी मांगी।

सांसद सुनीता दुग्गल भी इस समारोह में शामिल रहीं उन्होंने कहा कि देवेंद्र बबली पिछले 15 सालों से इस मधुर मिलन का कार्यक्रम भाईचारे के लिए कर रहे हैं वह इस कार्यक्रम के लिए खास इसी दिन को चुनते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूरे प्रदेश को भाईचारे में पिरोया है। मुख्यमंत्री ने चिरायु योजना से आयुष्मान योजना को आगे बढ़ाकर विकासशील सोच प्रदर्शित की है जो कि सराहनीय है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा आज टोहाना में दिए गए अरबों रूपये कि सौगात के लिए उनका आभार भी जताया।