खन्ना जीटी रोड पर हुए भीषण हादसे पर बोले सीएम मान, लोगों से की ये अपील

खन्ना जीटी रोड पर हुए भीषण हादसे पर बोले सीएम मान, लोगों से की ये अपील

समराला के पास कोहरे के कारण भयानक हादसा होने से 30 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, आज सुबह घने कोहरे के कारण समराला के पास एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां कई गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। कई लोगों के घायल होने की खबर है।

मुख्यमंत्री ने लिखा कि मैंने प्रशासन से घायलों की तुरंत मदद करने को कहा है और मैं लगातार प्रशासन के संपर्क में भी हूं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में कोहरा बढ़ेगा और इस दौरान लोग सावधानी से गाड़ी चलाएं।

आपको बता दें कि घने कोहरे के कारण समराला के पास खन्ना नेशनल हाईवे पर दर्जनों गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं, जिससे एक युवक की मौत हो गई और कई गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। बताया गया है कि हादसे में पंजाब रोडवेज की एक बस भी शामिल थी।

इस भीषण टक्कर के कारण नेशनल हाईवे पर काफी देर तक जाम लग गया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और ट्रैफिक पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद यातायात सुचारू कराया है।