CM केजरीवाल बोले- गुजरात में AAP की सरकार बनने पर किसानों को पांच फसलों पर देंगे MSP

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल शनिवार को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए गुजरात पहुंचे।

यहां उन्होंने कहा कि गुजरात में सरकार बनने के बाद हम किसानों को यहां भी पंजाब की तरह पांच फसलों गेहूं, धान, चना, मूगफली और कपास पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देंगे।

गुजरात के दाहोद में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में सरकार बनने के बाद हम किसानों को यहां भी पंजाब की तरह पांच फसलों गेहूं, धान, चना, मूगफली और कपास पर एमएसपी देंगे।

उन्होंने आगे कहा, “फसल नुकसान पर 50 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर मुआवजा देंगे, पर्याप्त बिजली देंगे और किसानों की सारी समस्याएं दूर करेंगे।” इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरे गुजरात में इस समय बदलाव की आंधी चल रही है।