CM केजरीवाल ने शहीद ASI के परिवार को दी एक करोड़ की सम्मान राशि, कहा- भविष्य में भी उनके परिवार के साथ रहेंगे खड़े

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस में तैनात शहीद ASI शंभु दयाल मीणा के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि दी उन्होंने कहा कि शहीद ASI बहुत बहादुर पुलिस अफसर थे उनको बहादुरी की नजर से हमेशा देखा जाएगा उनकी शहादत को दिल्ली वासी हमेशा याद रखेंगे। केजरीवाल ने उनके परिवार वालों को सम्मान राशि का चेक सौंपते हुए कहा कि हम भविष्य में भी शहीद

शंभु दयाल मीणा के परिवार को दी एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और स्थानीय विधायक भावना गौर भी रहे साथ में मौजूद। शंभु दयाल मीणा के परिवार वालों के साथ खड़े रहेंगे। इस दौरान राज्य के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत और स्थानीय विधायक भावना गौर भी मुख्यमंत्री के साथ मौजूद रहे।

बता दें कि शहीद शंभु दयाल मीणा साल 1993 में दिल्ली पुलिस सेवा में शामिल हुए थे और अभी फिलहाल बतौर सहायक उपनिरीक्षक दिल्ली के मायापुरी थाने में तैनात थे। बीते कुछ दिन पहले एक महिला ने मोबाइल फ़ोन छीनने की शिकायत दर्ज कराई थी जिसकी शिकायत पर शहीद ASI उस आरोपी को पकड़ने अकेले ही चले गए तभी आरोपी ने उनपर चाकू से वार कर दिया जिसके बाद गंभीर हालत में उन्हें हॉस्पिटल लाया गया। इलाज के दौरान आज उनकी हॉस्पिटल में निधन हो गया।