CM केजरीवाल और CM मान ने Ludhiana में 80 मोहल्ला क्लीनिक का किया उद्घाटन

पंजाब सरकार द्वारा राज्य की जनता को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए लुधियाना में आज 80 आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया गया। दिल्ली के CM केजरीवाल और पंजाब के CM मान ने आम आदमी क्लीनिक का उद्घाटन किया

बता दें कि, इस दौरान दिल्ली के CM केजरीवाल और पंजाब के CM भगवंत मान के अलावा राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह भी मौजूद रहे। वहीं, अब राज्य में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या 580 हो गई है।

आपको बता दें कि, ये 80 क्लीनिक नगर निगम कार्यालय लुधियाना के बगल में स्थित है। वहीं, उद्घाटन के बाद सीएम केजरीवाल और सीएम भगवंत मान ने संबोधित किया।

क्या बोले दिल्ली के CM केजरीवाल

दिल्ली के सीएम और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, ‘उन्हें इतना विश्वास नहीं था कि एक साल के अंदर पंजाब इतना विकास कर जाएगा। दिल्ली में 500 मोहल्ला क्लीनिक है जिन्हें बनने में 5 साल का समय लगा लेकिन पंजाब में सिर्फ एक साल में 580 मोहल्ला क्लीनिक तैयार हो गए’।

क्या बोले पंजाब के CM भगवंत मान

CM भगवंत मान ने कहा कि, ‘ 80 नए क्लीनिक समर्पित कर दिए है, अब पंजाब में 580 आम आदमी क्लीनिक हो गए है। लोगों को मुफ्त इलाज मिल रहा है’।