चारधाम यात्रा को लेकर CM धामी ने दिए निर्देश, तैयारियों में जुटी राज्य सरकार

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरूआत होने वाली है। 22 अप्रैल को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम, 25 को बद्रीनाथ धाम और 27 अप्रैल को बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। वहीं, चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार की तरफ से तैयारियां की जा रही है। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए है।

सीएम धामी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि, राज्य में आने वाले सभी भक्तों को चारधाम के दर्शन करवाए जाएंगे। यात्रा को सुगम और सुरक्षित करने के लिए तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाए।

वहीं, सीएम ने आगे कहा कि, चाराधाम यात्रा के लिए स्थानीय लोगों को पंजीकरण करवाने की जरूरत नहीं होगी। जबकि, जिन लोगों ने यात्रा के लिए होटल और होमस्टे बुक कर लिए है तो उनके दर्शन की व्यवस्था की जाए।

उन्होंने आगे कहा कि वोकल फॉर लोकल (Vocal For Local) को बढ़ाने के लिए पीएम ने सभी भक्तों से अपने यात्रा खर्च का 5 प्रतिशत स्थानीय उत्पादों पर खर्च करने की अपील की है