टिहरी में सीएम धामी ने किया रोड शो, कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

टिहरी में सीएम धामी ने किया रोड शो, कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को टिहरी में रोड शो किया और 415 करोड़ रुपये की लागत की 160 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

गणेश चौक से लेकर प्रताप इंटर कॉलेज तक दो किलोमीटर लंबे रोड शो के दौरान सड़क के दोनों ओर अभिवादन के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को भी सम्मानित किया और उत्तराखंड राज्य आंदोलन तथा राज्य के विकास में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में मातृशक्ति के सम्मान में सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 30 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही मुख्यमंत्री नारी सशक्तिकरण योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना, लखपति दीदी योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक मेधावी योजना, नंदा गौरा मातृवंदना योजना और महिला पोषण अभियान जैसी योजनाएं प्रारंभ की गयी हैं।

इस मौके पर धामी ने छात्रों को उत्तराखंड को 2025 तक नशामुक्त बनाने की शपथ भी दिलाई। मुख्यमंत्री ने इस दौरान टिहरी के नरेंद्र नगर में निजी यात्रा पर आए असम के अपने समकक्ष हिमंत विश्व शर्मा से भी मुलाकात की।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’(पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में मुलाकात के लिए धामी का आभार व्यक्त करते हुए शर्मा ने लिखा कि सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान के दौरान उनका नेतृत्व सचमुच प्रेरक है।