CM  भगवंत मान ने वल्ला रेलवे ओवरब्रिज का किया उद्घाटन, 4 साल बाद बनकर तैयार

वल्ला रेलवे ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है. 4 साल बाद बने इस ओवरब्रिज का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया. वल्ला रेलवे ओवरब्रिज पर कुल 32 करोड़ 95 लाख रुपये की लागत आई है, जिसमें रेलवे का शेयर 14.12 करोड़ और इंप्रूवमेंट का शेयर 18.83 करोड़ रुपये है.

 इस ओवरब्रिज को चालू होने से सब्जी मंडी, न्यू फोकल प्वाइंट इंटस्ट्रियल एरिया, श्री गुरु रामदास इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च वल्ला, मकबूलपुरा से जालंधर या अटारी रोड जाने वालों के लिए आसानी रहेगी. अगर ओवरब्रिज की लंबाई की बात करें तो ये 748.60 मीटर है. इसमें रेलवे स्पैन की लंबाई 76.20 मीटर है, और इसकी चौड़ाई 9 मीटर है. बता दें कि वल्ला रेलवे फाटक से रोजाना 138 ट्रेनों का आवागमन रहने के कारण हर 10 मिनट बाद फाटक बंद रहता था। इस वजह से यहां पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहतीं थी।  

ओवरब्रिज के उद्घाटन के मौके पर मान ने ट्वीट कर कहा कि लोगों का पैसा लोगों के नाम… हम श्री अमृतसर में वल्ला रेलवे ओवर ब्रिज लोगों को समर्पित कर रहे हैं