CM भगवंत मान ने महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज सामाजिक सुरक्षा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में बाल विकास परिषद के 3 ब्लॉकों में कार्यरत कर्मचारियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं/सहायिकाओं के अक्टूबर माह से बकाया वेतन के भुगतान के लिए 3.09 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि इस बैठक में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई और आने वाले दिनों में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के लिए और भी बड़े फैसले लिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि ‘गांवों को और तेजी से विकास की ओर ले जाने के लिए आदेश जारी किए गए हैं उन्होंने आगे कहा कि जो गांव सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत और सरपंच का चुनाव करेगा, उस पंचायत को ‘मुख्यमंत्री ग्राम एकता सम्मान’ के रूप में 5 लाख रुपये दिए जाएंगे।