CM केजरीवाल ने दिल्ली में देश के पहले ‘महिला मोहल्ला क्लीनिक’ का किया उद्घाटन, जानें क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी…

mohalla_clinic kejri

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को चार महिला मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि दिल्ली में महिलाओ के लिए चार महिला मोहल्ला क्लीनिक अलग से खोले जा रहे हैं और आने वाले समय में पहले चरण के अंतर्गत 100 महिला मोहल्ला क्लीनिक खोलेंगे। उसके बाद भी कई और महिला मोहल्ला क्लीनिक खोले जाएंगे।

जानें क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं…

सीएम केजरीवाल ने बताया कि इनमें केवल महिलाएं और 12 साल से कम उम्र के बच्चों का इलाज किया जाएगा। महिला मोहल्ला क्लीनिक में सभी कर्मचारी महिलाएं होंगी। इससे महिलाएं महिलाओं से बात करके आसानी से अपनी सारी समस्या बता सकती हैं। महिला मोहल्ला क्लीनिक में भी दवाई, टेस्ट और सारा इलाज फ्री होगा। मोहल्ला क्लीनिकों में समान्य रूप से 239 तरह के टेस्ट करते हैं। यह सारे टेस्ट महिला मोहल्ला क्लीनिकों में भी होंगे। इसके अलावा, महिलाओं से संबंधित जो भी टेस्ट हैं, वो भी किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में प्राइमरी हेल्थ केयर के लिए मोहल्ला क्लीनिक है, जिसमें खांसी, जुकाम, बुखार जैसी छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज किया जा रहा है। दिल्ली में हमारी सरकार बनने से पहले बड़े-बड़े अस्पताल तो बहुत थे लेकिन छोटी-छोटी बीमारियों के लिए भी लोगों को बड़े-बड़े अस्पतालों में दौड़ना पड़ता था। इन अस्पतालों में लंबी-लंबी लाइनें होती हैं। पहले वहां दवाइयां भी नहीं मिलती थी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब पूरे दिल्ली के अंदर 521 से अधिक मोहल्ला क्लीनिक शुरू कर दिए गए हैं। अब लोगों को छोटी-छोटी बीमारियों के लिए बड़े-बड़े अस्पतालों में भीड़ लगाने की जरूरत नहीं पड़ती है। अब लोगों की छोटी-छोटी बीमारियों का इलाज अपने इलाके में स्थित मोहल्ला क्लीनिक में हो जाता है।

उन्होंने आगे कहा कि यहां बच्चों का टीकाकरण, नवजात शिशु और छोटे बच्चों की सभी समस्याओं का इलाज किया जाएगा। दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को देखकर कई राज्यों के अंदर मोहल्ला क्लीनिक शुरू हुए हैं। आने वाले समय में महिला मोहल्ला क्लीनिक भी पूरे देश में इसी तरह से फैलेंगे और लोगों की सेवा करेंगे।