CM मान का अमृतसर दौरा, श्री हरमंदिर साहिब में टेका मत्था, जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी की मुलाकात…

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को अमृतसर का दौरा किया, वहीं इस दौरान सीएम मान ने श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका, क्योंकि सोमवार को ब्लू स्टार ऑपरेशन की बरसी है और उससे पहले उन्होनें अमृतसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया उन्होंने वहां सभी सीनियर अफसरों के साथ बैठक की।

वहीं मुख्यमंत्री भगवंत मान ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह से भी मुलाकात की है उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को जेड प्लस सिक्योरिटी लेने के लिए राजी कर लिया है, जत्थेदार साहिब ने सिक्योरिटी लेने के लिए हामी भर दी है।

इसी के साथ सीएम मान ने श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेकने के बाद कहा- “मैं युगों-युग अटल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष श्रद्धा से अपना सिर झुकाया और अरदास की कि मेरी सरकार का हर कदम पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने और यहां के लोगों की भलाई के प्रति समर्पित हो”।