चंडीगढ़: CM मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे हिमाचल के मुख्यमंत्री Sukhvinder Singh Sukhu

हिमचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज चंडीगढ़ के दौरे पर रहेंगे. सुकखू यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेंगे, साथ ही कयास लगाया जा रहा है कि सुक्खू पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से भी मुलाकात कर सकते हैं. ये मुलाकत शाम 6 बजे चंडीगढ़ में होगी.

इस मीटिंग में अहम मुद्दा हिमाचल प्रदेश द्वारा लगाया गया वाटर सेस होगा. आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार विधानसभा में एक विधेयक लाई थी, जिसे हरियाणा और पंजाब ने नकार दिया था.

हिमाचल सरकार वाटर सेस से 1200 करोड़ रुपये राजस्व इकट्ठा करना चाह रही है जिसमें हरियाणा को 336 करोड़ रुपये वहन करना होगा.  बाद में इस मुद्दें पर केंद्र सरकार ने हस्ताक्षेप किया था.

अभी हरियाणा को 1325 मेगावॉट बिजली मिलती है जिसमें 846 मेगावॉट बिजली भाखड़ा ब्यास प्रबंधन प्लांट से मिलती है वहीं 64 मेगावॉट बिजली नाथपा झाकड़ी और एनएचपीसी के माध्यम से 415 मेगावॉट बिजली मिलती है. साथ ही इस मीटिंग में ड्रग माफिया से निपटने के लिए भी बात हो सकती है.