CM मनोहर लाल बोले- गुरुग्राम में बनेगा विश्व स्तरीय प्रमुख शहर

manohar lal

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि गुरुग्राम में विश्व स्तरीय प्रमुख शहर विकसित किया जाएगा। बुधवार को गुरूग्राम में विश्व स्तर का प्रमुख शहर विकसित करने को लेकर आयोजित तीसरे गोल मेज सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुये सीएम ने यह जानकारी दी।

बैठक के बाद मीडिया से सीएम मनोहर लाल ने कहा कि गुरूग्राम में ऐसा विश्व स्तरीय शहर विकसित करने की योजना है, जो विश्व में प्रमुख हो। उसमें सभी प्रकार की विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

शहरी विकास के पहले से बने मानकों के बजाय लोगों की मांग के अनुसार उनके सुझावों के आधार पर इस सिटी की योजना बनाई जाएगी। इसमें विश्व स्तर के योजनाकारों और डिजाइनरों को शामिल किया जाएगा।

Image

हरियाणा के मुख्यमंत्री के अनुसार, चूंकि दुबई में इस प्रकार के भावी शहर के लिए डेवल्पर्स मौजूद हैं। इसलिए वहां पर भी इस विश्व स्तरीय शहर को लेकर बैठक आयोजित की जाएगी।

एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अब तक प्रस्तावित शहर को लेकर तीन दौर की गोल मेज सम्मेलन आयोजित किये जा चुके हैं जिनमें काफी अच्छे सुझाव मिले हैं। उन्होंने कहा कि जब योजना अच्छी होगी तो निवेशक भी आकर्षित होंगे।

सीएम मनोहर लाल ने आगे कहा कि सेवा उद्योग के लिए एक हब के रूप में गुरूग्राम की क्षमता का दोहन करने के लिए इस विश्व शहर की परिकल्पना की गई है। बता दें कि बैठक में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, उद्योग और रियल एस्टेट क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने भाग लिया था।